
रामगढ़ । रामगढ़ सिरका में 100 दिवसीय निक्षय शिविर के तहत संध्या चौपाल का आयोजन किया गया। बता दें कि वार्ड सदस्य श्रीमती अन्नू विश्वकर्मा के आवास में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

संध्या चौपाल में उपस्थित जनसमुदाय को टी बी मुक्त भारत अभियान के बारे में जागरूक किया गया और उच्च जोखिम वाले जैसे टी बी के मरीज के सम्पर्क वाले, स्मोकिंग करने वाले, शराब पीने वाले, 60 वर्ष के उपर के व्यक्ति,सुगर के मरीज, कुपोषित व्यक्ति तथा टी बी के लक्षण वाले मरीज जिसे लगातार खांसी आता हो,या बुखार आता हो,वजन कम होता हो या रात में सोते समय पसीना आता हो उपरोक्त सभी व्यक्ति या लोगों का टी बी विभाग द्वारा निशुल्क एक्सरे जांच, बलगम जांच एवं फ्रि दवा के साथ 1000 रुपए मासिक मरीजों पोषण के लिए एकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है।
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा स्वराज ने संध्या चौपाल में उपस्थित जनसमुदाय को टी बी मुक्त भारत/ रामगढ़ से पर चर्चा करते सभी लोगों को आश्वासन दिया कि कोई भी टी बी लक्षण या उच्च जोखिम वाले व्यक्ति को टी बी कि बलगम जांच एवं चेस्ट एक्सरे निशुल्क जिल यक्ष्मा विभाग में किया जा रहा है। संध्या चौपाल में पीरामल स्वास्थ्य के जिला संयोजक अजय नारायण दुबे ने उपस्थित लोगों को टी बी मुक्त पंचायत के बारे में जागरूक किया लोगों का स्वागत करते 100 दिवसीय निश्चय शिविर स्क्रीनिंग कैम्पेनिंग के महत्व के बारे में बताया। संध्या चौपाल में स्थानीय नगर परिषद पार्षद श्रीमती अन्नू विश्वकर्मा जी ने जिला यक्ष्मा पदाधिकारी एवं उपस्थित जनसमुदाय का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कोल एरिया माइनस एरिया होने के कारण डस्ट एवं शुद्ध पानी के कारण भी बीमारी फैलती है आज आपके आने से लोगों को बहुत जानकारी मिली। आपको वार्ड एरिया के लोगों के तरफ से धन्यवाद देते है। संध्या चौपाल में अरविंद, रूपलाल ठाकुर, सुशांत गौरव, अर्पिता परासर और सभी सहिया उपस्थिति थी।
Leave a comment