Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा- 2016 से संबंधित वैसे अभ्यर्थीगण जो झारखण्ड उच्च न्यायालय रांची में दायर याचिका सोनी कुमारी बनाम राज्य सरकार में मूल याचिकाकर्ता के रूप में सूचीबद्ध है, उनके प्रमाण पत्रों की जांच आयोग कार्यालय कालीनगर, चायबागान नामकुम, रांची में दिनांक 30.01.2023 व दिनांक 31.01.2023 को निर्धारित की गई है।
इस नोटिस में कहा गया कि अभ्यर्थियों अपने नाम और प्रमाण पत्रों की जांच अच्छी तरह से कर ले ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या ना हो।
बता दें कि सोनी कुमारी बनाम राज्य सरकार का मामला झारखंड राज्य के अधिसूचित या गैर अधिसूचित जिलों के जिला स्तर के पदों पर नियुक्ति से संबंधित था। जिसमें संबंधित जिले के स्थानीय निवासियों को एवं राज्यस्तरीय वर्ग 3 एवं वर्ग 4 के पदों पर नियुक्तियों में झारखंड के स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता देने सबंधी अधिसूचना को सोनी कुमारी एवं अन्य ने झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।
ऐसे नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं अभ्यार्थी:
अभ्यार्थी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जा कर इस सूचना का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
Leave a comment