
कटकमसांडी(हजारीबाग):- गुप्त सूचना के आधार पर कटकमसाडी थाना अंतर्गत ग्राम कोन्हर के जंगल में अवैध तरीके निर्माण किए जा रहे नकली अंग्रेजी शराब बनाने वालों के विरुद्ध छापामारी कर नकली शराब बनाने में प्रयुक्त लेबल, ढक्कन एवं रैपर, करीब 272 बोतल नकली अंग्रेजी शराब बरामद किया गया l घटना के विरुद्ध कटकमसांडी थाना कांड संख्या 28/25, दिनांक 27/01/2025 धारा 274/275/292/318(4)/336(3)/338/340(2)/349/3(5)bns & 47(a)/55 jharkhand excise act दर्ज किया गयाl कांड में गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त सजूब अंसारी, उम्र 30 वर्ष पिता अजीम अंसारी ग्राम कोनहर थाना कटकमसांडी जिला हजारीबाग को माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु। भेजा गया साथ 1 टेम्पो, पानी का जार, अल्कोहल मीटर , खाली शराब का बोतल तथा अन्य अवैध निर्माण में प्रयुक्त होने वाले सामग्री को बरामद किया गया है, घटना में कुछ अन्य लोग भी शामिल है जिनके विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु छपमारी किया जा रहा है। थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और इस तरह का कार्य करने वाले को हमारे क्षेत्र में कहीं पर से खोज निकालना हमारी प्राथमिकता है और वह बक्से नहीं जाएंगे।
Leave a comment