लातेहार। चतरा सांसद सुनील सिंह इन दिनों कहीं गायब हो गए हैं, जिसके कारण चटुआग के ग्रामीण परेशान है और उनके लापता होने के पोस्टर जगह- जगह लगा दिए हैं। दरअसल चतरा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के चंदवा प्रखंड के सांसद आदर्श ग्राम चटुआग के टोला चिरोखाड़ में 26 जनवरी 2023 (गणतंत्र दिवस) पर झंडोत्तोलन के लिए बीजेपी सांसद सुनील सिंह के खिलाफ इलाके में ‘कहां हैं सांसद’ के पोस्टर लगाए गए हैं। चिरोखाड़ के ग्रामीण माननीय सांसद महोदय को 26 जनवरी 2023 को चिरोखाड़ में झण्डोत्तोलन के लिए ढूंढ रहे हैं। यह खबर पोस्टर के जरिए सांसद महोदय तक पहुंचाने की अपील है।

क्या लिखा है पोस्टर में ? :
इस पोस्टर में लिखा है कि माननीय सांसद सुनील सिंह जी आपने चटुआग गांव को 2017 में गोद लिया था। यह बात किसी से नहीं कहेंगे, चिरोखाड़ आ जाइए। आगे लिखा है कि 26 जनवरी 2018 को ग्राम चाटुआग के टोला चिरोखाड़ में झंडोत्तोलन के बाद आप पर ग्रामवासियों की नजर नहीं पड़ी है। गांव वाले कुछ नहीं मांगेंगे सांसद महोदय, लौट के आ जाइए। बदबूदार पानी पी लेंगे, लेकिन पानी के लिए उफ्फ तक नहीं कहेंगे, हमें मत भूल जाइए सांसद महोदय। खटिया डोली में अस्पताल चले जाएंगे, सड़क नहीं मांगेंगे सांसद महोदय आ जाइए। खुले आसमान में रह लेंगे, लेकिन घर का नाम जुबान पर नहीं लाएंगे। सब गलती हमारी थी लौटकर फिर आ जाइए सांसद महोदय। आपके साथ मिलकर 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस झंडोत्तोलन की मनोकामना है, चिरोखाड़ आ जाइए सांसद महोदय।
Leave a comment