धनबाद जिले अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड के सबसे सुदूरवर्ती गांव हरिहरपुर कुंभटांड़ टोला के किसान सुधीर महतो के खलिहान में अचानक आग लग गयी , हरिहरपुर के वार्ड प्रतिनिधि पप्पुलाल महतो, मुकेश महतो आदि ग्रामीणों के द्वारा सुचना मिलते ही युवा क्रांतिकारी रंजीत महतो के द्वारा आज गोविंदपुर प्रखंड के अंचल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और धनबाद जिले के आपदा प्रबंधन विभागीय अधिकारियों को पिड़ित किसान के समस्याओं का अवगत करवाया गया,और युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो के द्वारा आग्रह किया गया कि इस सुखाड़ के स्थिति में ग़रीब किसान सुधीर महतो के खलिहान में अगलगी घटना को संज्ञान में लेकर विभागीय स्तर के अधिकारियों से आकलन करवा कर पीड़ित किसान सुधीर महतो जी के मुवाअजा का भुगतान अतिशीघ्र करवाया जाए
Leave a comment