रिपोर्ट: मंसूर खान ब्यूरो के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन के तहत सूचना भवन रामगढ़ स्थित ईवीएम वेयरहाउस में एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) कार्यों का शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने निरीक्षण किया।

मौके पर उपायुक्त ने ईवीएम कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी से ईवीएम वेयरहाउस में चल रहे एफएलसी कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए ससमय एफएलसी का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस के सुरक्षा प्रोटोकॉल, सीसीटीवी कैमरों, अग्निशमन व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
Leave a comment