रामगढ़ जिले में इन दिनों अपराधियों का तांडव थमने का नाम नही ले रहा। यहां आय प्रतिदिन अपराधियों का बढ़ता मनोबल चरम सीमा पर है।

आज भुरकुंडा बाजार स्थित सैंकड़ों की भिड़ में देर शाम अज्ञात अपराधियों ने चलाई पांच से छह राउंड गोलियां।जिस बीच बुलेट सीसे तोड़कर गाड़ी के अंदर जा घुसा बाल बाल बचे कोयला रेक व्यवसाय गजानंद उर्फ गज्जू साव। वहीं लोगों के बीच चर्चा है कि अज्ञात अपराधकर्मी गोली चलाने के बाद भुरकुंडा जवाहर नगर होते हुए भाग निकले इस बीच भागने के दौरान राह चलते राहगीरों को चपेटे में लेते हुए निकल गया । गज्जू साव किसी तरह जान बचाकर गाड़ी को भुरकुंडा थाना के अंदर घुसा दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जांच पड़ताल के दौरान एक खोखा भुरकुंडा बजार एक गाड़ी के के अंदर बरामद की सूचना है।
Leave a comment