गोविंदपुर में नहीं मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्रबोस की जयंती बताते चले विगत पिछले साल नेताजी सुभाष चंद्रबोस की जयंती मनाई गई थी बड़े ही दुख की बात है इस वार्स जयंती नहीं मनाई गई गोविंदपुर वासियों के लिए यह बड़े ही दुख की बात है इस मामले में जपर्तिनिधियों ने तत्परता नही दिखाई वरना उनकी तस्वीर रखकर मल्यार्पण कर जयंती मनाई जा सकती थी गोविंदपुर में बड़े बड़े जनप्रतिनिधि है मुखिया से लेकर जिला परिषद तक पार्टी के नेताओं ने किसी ने सुध नहीं ली बड़े ही दुख की बात है नेताजी सुभाष चंदरबोस का एक नारा है तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा इसी धनबाद की धरती गोमोह से गुम हुए थे नेताजी सुभाष चंद्रबोस और आज गोविंदपुर में नहीं मनाई गई 127वा जयंती ज्ञात हो विगत महीनों पहले गोविंदपुर टुंडी रोड में नेताजी की प्रतिमा है अज्ञात वाहन की टक्कर से स्टैचू पिलर गिर गई थी महीनों गुजर गई लेकिन किसी जनप्रतिनिधियों ने इसे मरम्मत कराने में दिलचस्पी नहीं दिखाई
Leave a comment