Jharkhand

चांडिल के कपाली में युवक की हत्या मामले का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार

Share
Share
Khabar365news

चांडिल : जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली में 28 जनवरी 2025 को हुए युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल के नेतृत्व में गठित विशेष छापामारी दल ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 28 जनवरी को दोपहर करीब 12:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गौसनगर, कपाली निवासी मो. सब्बीर आलम (21 वर्ष) को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के पिता मकसूद आलम के बयान पर चांडिल (कपाली) थाना में कांड संख्या-15/25 के तहत धारा 103(1)/3(5) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। इसमें नामजद आरोपियों में शब्बीर अली उर्फ सत्नु, फरहान (तन्नी बच्चा का भाई), सलामत मलिक और अन्य 3-4 अज्ञात शामिल थे।

पुलिस ने जांच में तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमे गौसनगर कपाली का सलामत अंसारी उर्फ आर्यन खान (23 वर्ष), ताजनगर, कपाली का फरहान अली (19 वर्ष), ताजनगर, कपाली निवासी गुलाम खान उर्फ तन्नी (19 वर्ष), घोड़ाबांधा, कपाली का इस्तामुल मलिक (19 वर्ष) और ताजनगर, कपाली से अरबाज खान उर्फ बाजू (22 वर्ष) शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के बयान और निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तीन डैगर (चाकू) और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपियों पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज है जिनमे सलामत अंसारी उर्फ आर्यन खान पर 2021 में हत्या के प्रयास, चोरी, मारपीट सहित अन्य मामलों में आरोपी, 2024 में भी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है। वहीं फरहान अली 2024 में हत्या के प्रयास और मारपीट के मामले में आरोपी है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। छापामारी दल में एसडीपीओ चांडिल अरविंद कुमार सिन्हा, चांडिल सर्कल इंस्पेक्टर अजय कुमार, कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार, पुलिस अधिकारी असलम अंसारी, आईओ कौशल कुमार, सुमित तिर्की, हीरालाल गुंडु, मो. खुर्शीद आलम तथा अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे। पुलिस इस मामले में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  







Related Articles
JharkhandRamgarh

थानेदार ड्यूटी के दौरान थाने में हो या गश्त में वो रहे वर्दी में नहीं तो कार्यवाही होगी।

Khabar365newsरामगढ़ जिले के एसपी अजय कुमार ने जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारियों...

JharkhandRanchi

झारखंड प्रदेश कान्य कुब्ज वैश्य हलवाई महासभा की हुई बैठक

Khabar365newsरांची। आज झारखंड प्रदेश कान्य कुब्ज वैश्य हलवाई महासभा की एक आवश्यक...