प्रखंड वासियों से शांति एँव सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा मनाने की कि अपील ।
इटखोरी (चतरा) : थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने प्रखंड वासियों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा मनाने की अपील करते हुए कहा की प्रखंड के तमाम पूजा समितियों,शैक्षणिक,संस्थानों, सभी समाज के अग्रणी बुद्धिजीवियों,जनप्रतिनिधियों से प्रखंड में शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा को मनाने के लिए सहयोग की अपील करता हूं। उन्होंने कहा की सरस्वती पूजा सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं और अफवाहों पर ध्यान ना दें। विभागीय निर्देशानुसार विसर्जन में डीजे पर पूर्णरूप से प्रतिबंध है। साथ ही उन्होंने पूजा समितियों व संस्थानों को भी सख्त निर्देश देते हुए कहा की सरस्वती पूजा के दौरान रात्रि के 10:00 बजे के बाद साउंड गांव मोहल्ले मे नहीं बजाना है। किसी भी तरह के अश्लील व भड़काऊ गाना नहीं बजाना है। यदि किसी और सामाजिक तत्वों के द्वारा बधाएं पहुंचाई जाती है या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह के आपतिजनक पोस्ट किए जाते हैं तो इसकी तत्काल सूचना प्रखंड प्रशासन को दें। पुलिस प्रशासन हुड़दंगियों पर पैनी नजर रखेगी। वहीं उन्होंने कहा की पूजा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होगा। साथी ही प्रखंड के कुछ संवेदनशील छात्रों को भी चिन्हित किया गया है जिस पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। इसके अलावा उन्होंने विसर्जन के दौरान भी पूजा समिति और शैक्षणिक संस्थाओं को विशेष सतर्कता बरतने का अनुरोध किया है।
Leave a comment