बोकारो ब्यूरो विश्वकर्मा भारती
बोकारो –डी ए वी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा में शनिवार को स्वामी श्रद्धानंद जी की जयंती मनाई गई। प्रातः कालीन सभा में स्वामी श्रद्धानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सह झारखण्ड जोन जी के निदेशक विपिन राय ने कहा कि आर्य समाज के प्रसार व डीएवी संस्थाओं के विस्तार में श्रद्धानंद जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। स्वामी जैसे मनीषियों के त्याग व बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। आज हम सबको उनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।परावर्तन के अग्रदूत स्वामी श्रद्धानंद जी को सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने नमन किया।
इस अवसर पर सीसीए कॉर्डिनेटर बी के दसौंधी, वरिष्ठ शिक्षक पंकज कुमार, नागेन्द्र प्रसाद, असित कुमार गोस्वामी, जितेंद्र दुबे,रंजीत कुमार सिंह, शर्मिला ठाकुर , रेखा कुमारी ,धर्म गुरु टी एम पाठक, राकेश रंजन,संजय कुमार सिंह, मंतोष कुमार, शैलेंद्र कुमार, बिना कुमारी,आराधाना सिंह,रितेश कुमार, अतुल सिंहा ,संजय महतो,जय प्रकाश गिरी, आलोक कुमार सिंह,नीरज सिन्हा, सुधांशु यादव,विमलेश कुमार, अमरनाथ यादव, राहुल कुमार, शिव प्रकाश सिंह, ममता पात्रा ,ओशिन,पुष्पांजलि राव, नेहा कुमारी, नीलम कुमारी, सुमन कुमारी,अनु के, बबली कुमारी, राखी राणा,पूर्णिमा कुमारी,निकिता कुमारी,अदीब अहमद, विकास कुमार, पिंटू दुबे, दीपक कुमार सिंह, शंकर तिवारी, अनिर्बान दास,लाल बाबू प्रसाद यादव,दीपक श्रीवास्तव, विजय वर्मा,शुभम कुमार , सुमन पाण्डे, चंचल कुमार सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave a comment