रिपोर्ट:आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़ फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा किआज केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में आम बजट प्रस्तुत किया गया। जिसमें नये उद्यमियों को भरपूर आर्थिक सहयोग व उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न छूटों की घोषणा की। जबकि फार्मा सेक्टर के बढ़ावा हेतु स्कूलों की स्थापना, उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना, स्वास्थ्य क्षेत्र में नये व अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटलों के स्थापना हेतु बजट प्रस्तुत करना देश की जनता के बीच अमृत वर्ष में अमृत वर्षा के समान है। जबकि रेलवे क्षेत्रों में विकास हेतु 2 लाख करोड़ खर्च का लक्ष्य अबतक के बजटों से सर्वाधिक प्रवधान की घोषणा भी सरकार के विकास लक्ष्य को दर्शाती है। *वहीं व्यक्तिगत आयकरदाताओं को छूट ₹5 लाख से बढ़ाकर ₹7लाख करना आम जनता को भारी भरकम छूट दिया गया है, जहां 12 लाख तक की आय में ₹180000/- का आयकर देना पड़ता था वह अब ₹ 135000/- ही लगेगा,जो पूरा व्यापार वर्ग एवं आयकरदाता के लिए आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। और अमित साहू ने कहा कि यह ऐतिहासिक बजट के लिए केंद्र सरकार साधुवाद के पात्र हैं।
Leave a comment