
आपका जीवन बहुत अनमोल है इसे व्यर्थ ना गंवाए सड़क सुरक्षा का पालन करें– प्रखंड विकास पदाधिकारी, पूजा कुमारी

*कटकमसांडी प्रखण्ड के सभी पंचायतो में तिथिवार दिनांक 26 मई से 29 मई 2025 तक लगेगा सड़क सुरक्षा शिविर*

कटकमसांडी(हजारीबाग):सड़क सुरक्षा अभियान 2025 के तहत चल रहे हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड सभागार आयोजित बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जिला ग्रामीण विकास समिति,रांची (झारखंड) सह जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा हिट एंड रन के कमेटी मेंबर सुनील कुमार ने बताया कि जीवन में सड़क सुरक्षा का पालन करना एक अहम विषय है, जीवन बहुत अनमोल है अपनी जान का रक्षा स्वयं करें l सड़क सुरक्षा मानकों का विशेष जानकारी देते हुए पंचायत स्तरीय लगने वाले शिविर के बारे में विशेष जानकारी दिए एवं बताएं कि कटकमसांडी प्रखंड के सभी पंचायत में दिनांक 26 मई से 29 मई 2025 तक तिथिवार योजनात्मक तरीके से शिविर संपन्न किया जाएगा l शिविर में सड़क सुरक्षा मानकों के बारे में विशेष जानकारियां दी जाएगी साथ ही साथ वाहन चलाने योग्य हो चुके लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन फॉर्म रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा l आवेदकों को सरकार द्वारा निर्धारित प्रावधान राशि उन्हें स्वयं भुगतान करना पड़ेगा l उन्होंने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई हेतु ब्लड ग्रुप का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है अगर किसी व्यक्ति के पास ना हो तो कैम्प में इसकी सुविधा उपलब्ध रहेगी ब्लड ग्रुप जांच का पैथोलॉजी शुल्क ₹60/- एवं ऑनलाइन सर्विस चार्ज 148/- आवेदकों को भुगतान करना होगा l
मौके पर उपस्थित कटकमसांडी प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पूजा कुमारी ने लगने वाले शिविर के बारे में बताये और लोगों को इसका लाभ लेने हेतु सभी जनप्रतिनिधियों से आम लोगों को जागरूक करने हेतु अपील किये साथ ही साथ बैठक में उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा मानकों के जानकारी देते हुए बोले कि सड़क सुरक्षा का खुद पालन करते हुए लोगों को भी जागरूक करें l कटकमसांडी थाना से आए थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार ने बताया कि कटकमसांडी थाना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा से संबंधित लोगों को जागरूक करना अच्छी पहल है लोग इसका लाभ उठाने कि बात कहते हुए सड़क सुरक्षा से सबंधित लोगों को शपथ दिलाए l बैठक में कटकमसांडी पंचायत के मुखिया कुमारी श्रुति पांडेय ने आए दिन होने वाले सड़क सड़क दुर्घटनाओं के बारे में अवगत कराये एवं कटकमसांडी से हजारीबाग के रोड के बारे में चिन्हित जगहों पर ठोकर लगाने हेतु अपनी बात रखे l सभी जनप्रतिनिधियों ने शिविर का सराहना किया l
Leave a comment