धनबाद डी ए वी स्कूल रोड में गाड़ी खड़ा करने का लगेगा पार्किंग धनबाद रेल मंडल की ओर से डी ए वी स्कूल रोड सब्जी बाजार अगर जा रहे है तो एक बार इस बोर्ड को ध्यान से पढ़ लीजिए धनबाद रेल मंडल ने डी ए वी स्कूल रोड को टेंडर के हवाले कर दिया है वही कुछ दिनों में ही वाहन खड़ा करने का पैसा लिया जाएगा वही रेलवे के द्वारा यह स्थान को टेंडर चालक के हाथों दे दिया गया है और वहां पर टेंडर चालक ने अपने नाम का बोर्ड लगाकर लोगों को यह बताना चाह रही है कि जल्द ही वाहन लगाने के दो पहिया चार पहिया सभी के पैसे लिए जाएंगे और इस आवाज में टिकट दिया जाएगा सब्जी विक्रेताओं से मिली जानकारी के अनुसार रेल मंडल के द्वारा डी ए वी स्कूल रोड मैं किसी एक स्थान पर पार्किंग बनाया जाएगा फिलहाल लोग सब्जी खरीदने आते हैं गाड़ियां लगाकर घंटे बाजार में खरीदारी करते हैं अब गाड़ी खड़ा करने के पार्किंग चार्ज लिया जाएगा
Leave a comment