हेहल : डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल,राँची के छात्रों ने जेईई एडवांस्ड 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।इस वर्ष लगभग दस विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस्ड की प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त की है,जिनमें से चार विशेष सफल छात्रों की सूची इस प्रकार है-

आयुष कुमार —अखिल भारतीय रैंक (AIR) 7180
अर्नब कुमार बनर्जी — AIR 18172
किशलय दुबे — AIR 20017
अनिकेत पॉल — AIR 30455

विद्यालय परिवार इन छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई देता है।यह सफलता उनके कठिन परिश्रम,आत्मअनुशासन और संकल्प का परिणाम है। साथ ही,यह उपलब्धि डीएवी हेहल के शैक्षणिक वातावरण,अनुभवी शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग की भी परिचायक है।

विद्यालय के प्राचार्य बिपिन राय ने इस अवसर पर कहा,”हमारे विद्यार्थियों ने जिस प्रकार आत्मविश्वास और समर्पण के साथ यह मुकाम हासिल किया है, वह अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है। डीएवी हेहल सदैव गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नैतिक मूल्यों के समन्वय हेतु प्रतिबद्ध रहा है।”

विद्यालय प्रबंधन,शिक्षकगण,अभिभावकगण एवं समस्त डीएवी परिवार इन विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
Leave a comment