बिहार। पटना में मर्डर के आरोपी को पुलिस ने गोली मार दी है। दरअसल पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि एक अन्य पान दुकानदार अपराधियों की गोली से जख्मी हो गया था। इस मामले में गोलीबारी के आरोपित ईशु को पुलिस ने बिहटा से बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि जब पुलिस ईशु को बिहटा से पटना ला रही थी तो शौच के बहाने वह गश्ती गाड़ी से उतरा। इसके बाद ईशु भागने की कोशिश करने लगा। यह देख पुलिस ने फायरिंग की। पुलिस की गोली ईशु के पैर में लगी है। जिसके बाद वो लड़खड़ाने लगा। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया की ईशु के भागने के दौरान पुलिस ने गोली चलाई जो उसके पैर में लगी। बहरहाल इस पूरे मामले में फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
Leave a comment