राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी
सरकार के निर्देशानुसार, इस बार जून और जुलाई का राशन एक साथ मिलेगा। इससे लाभुकों को काफी राहत मिलेगी।
बीएसओ का बयान
बीएसओ बुधुवा उरांव ने बताया कि जून का राशन डीलरों को मिल चुका है और जुलाई का भी आधा माल भेजा जा चुका है। उन्होंने लाभुकों से अपील की है कि वे डीलरों से एक साथ दो माह का राशन लें और सावधान रहें।
लाभुकों के लिए सलाह
लाभुकों को सलाह दी जाती है कि वे डीलरों से जानकारी लेकर एक साथ दो माह का राशन लें और सुनिश्चित करें कि उन्हें सही मात्रा में राशन मिल रहा है। साथ ही, वे डीलरों से सावधान रहें जो दो बार अंगूठा लेने की कोशिश कर सकते हैं।
सरकारी निर्देश का पालन
सरकार के निर्देशानुसार, डीलरों को लाभुकों को सही मात्रा में राशन देना अनिवार्य है। अगर किसी डीलर द्वारा इसमें कोई गड़बड़ी की जाती है, तो लाभुक इसकी शिकायत कर सकते हैं।
Leave a comment