गोड्डा के बंका कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में खाने में छिपकली मिली। उस भोजना को ग्रहण करने के बाद दर्जनों छात्रों की तबियत बिगड़ गई है। नाजुक हालत को देखत हुए स्कूल प्रबंधन सभी बच्चों को आनन- फानन में सदर अस्पताल गोड्डा पहुंचाया। दर्जनों छात्र छिपकली के जहर से ग्रसित होकर सदर अस्पताल में भर्ती हैं। कुछ छात्रों की की हालत नाजुक बताई जा रही है।
वहीं छात्रों ने बताया कि सब्जी में छिपकली होने का पता चला लेकिन उससे पहले सभी ने खाना खा लिया था जिसके बाद अचानक तबियत बिगड़ने लगी। कुछ छात्रों की तबियत काफी गंभीर बताई जा रही है। स्कूल के छात्रों ने छिपकली को मिर्ची समझ कर खा लिया, उनकी तबियत काफी खराब है। उनका इलाज चल रहा है। छात्र बताते हैं कि आज से एक साल पहले भी खाने में छिपकली मिली थी लेकिन तब पता चल गया था। इस बार पता नहीं लग पाया, खाना खाने के बाद सभी छात्रों की तबियत खराब हो गई है।
Leave a comment