साहिबगंज : साहिबगंज में अवैध खनन से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरार चल रहे आरोपी दाहू यादव ने रांची स्थित पीएमएलए (PMLA) की विशेष अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है। वह बीते तीन वर्षों से अधिक समय से फरार है। ED ने हाल ही में दाहू यादव समेत छह अन्य आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है। यह आरोप पत्र रांची की विशेष अदालत में दायर किया गया है, हालांकि कोर्ट ने अभी इस पर संज्ञान नहीं लिया है।
बता दें कि दाहू यादव आखिरी बार 18 जुलाई 2022 को ईडी कार्यालय, रांची में पूछताछ के लिए पेश हुआ था, इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला है। एजेंसियां तब से उसकी तलाश कर रही हैं। अगस्त 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने उसे सरेंडर करने का आदेश दिया था, लेकिन वह अदालत में पेश नहीं हुआ। इसके बाद ईडी, सीबीआई और पुलिस ने उसे वॉन्टेड घोषित कर दिया।
Leave a comment