
हज़ारीबाग – क्रेक बम मंडली ने बुढ़वा महादेव मंदिर, ग्वाल टोली चौक श्री हरि हनुमान मंदिर और कैलाश धाम में विधिवत पूजा-अर्चना कर बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर के लिए कांवर यात्रा को रवाना किया गया । ढोल – नगाड़ों की गूंज और बोल बम,ॐ नमः शिवाय,बाबा एक सहारा है जैसे गगनभेदी नारों के बीच कांवरियों का उत्साह देखते ही बनता था। भक्ति के रंग में रंगे कांवरियों ने हज़ारीबाग की फिजाओं को बाबा भोलेनाथ के जयकारों से गुंजायमान कर दिया। कांवरिया संघ में शामिल श्रद्धालुओं ने क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए गाजे-बाजे के साथ देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए कूच किया। मंडली के सदस्यों ने बताया की वे पिछले कई वर्षों से लगातार सावन मास में यह यात्रा कर रहे हैं और बाबा नगरी पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना एवं जलाभिषेक कर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इस पावन अवसर पर सुनील सिंह, सुनील गुप्ता, अरुण यादव, संजय वर्मा, सुबोध सिंह, परमजीत वर्मा, वकील यादव, सुरेश चौधरी, बिट्टू यादव और शांतनु यादव यात्रा मंडली में शामिल है।

Leave a comment