

नव झारखंड फाउंडेशन के तत्वधान में खिलड़ियों को सम्मान समारोह आयोजित धारा ढाबा मीरा रोड में किया गया। इस सम्मान समारोह में नेशनल टेनिस क्रिकेट अंपायरिंग में सफलता हासिल करने वाले चतरा झारखंड से प्रेम राणा , पिक्कल् बॉल में नेशनल गोल्ड मैडल जीत चुके जिगर विश्वकर्मा पिता विनय विश्वकर्मा हजारीबाग झारखंड,और क्रिकेट में सुर्य कुमार यादव के साथ मुंबई प्रीमियर लीग में खेल चुके जिगर राणा पिता सुरेंद्र राणा, मुंबई में क्रिकेट खेल रही नेहा कुमारी पिता बिनोद राणा कोडरमा को नव झारखंड फाउंडेशन के केंद्रीय अध्यक्ष श्री किशोरी राणा के नेतृत्व में धारा ढाबा में मीरा रोड में अंगवस्त्र और बुके देकर व सम्मानित किया गया। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस सम्मान समारोह के संचालन समाजसेवी श्री सुमन रजक जी ने किया। इस समारोह में समाजसेवी श्री ईश्वर गुप्ता , नव झारखंड फाउंडेशन के सचिव श्री अमर सिंह मीरा रोड के अध्यक्ष श्री युगल किशोर दांगी सक्रिय सदस्य श्री तिलेश्वर् यादव धारा ढाबा के मैनेजर श्री अभय तिवारी, पाली विलेज ढाबा के मैनेजर श्री राशिद जी आदि उपस्थित थे।

Leave a comment