
एनजीटी लागू होने के बावजूद बालू उठाव की शिकायत मिलने पर थाना प्रभारी के द्वारा कार्रवाई की गई। चलकुशा थाना प्रभारी चितरंजन कुमार ने कार्रवाई करते हुए पलमा मोड़ के पास शुक्रवार की रात बालू लदे तीन टीपर वाहनों को जप्त किया। थाना प्रभारी चितरंजन कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि बराकर नदी से बालू लाद कर कुछ टिपर वाहन निकल रहे हैं इसके बाद प्रभारी ने तुरंत एक्शन लिया और तीन टीपर वाहन को जप्त किया इससे बालू माफियाओं में हड़कंप देखी जा रही है इस मामले के तहत चलकुशा थाना में कांड संख्या 42/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
Leave a comment