रिपोर्ट: मंसूर खान ब्यूरो चीफ रामगढ़
रामगढ़ जिले के पतरातु डेम परिसर स्थित सीढ़ी बनाकर अतिक्रमण करने वाले नाव चालकों को परिसंपदा पदाधिकारी के निर्देश पर सुरक्षाकर्मियों ने आज नोटिस दिया है। जिसके बाद डेम परिसर के आसपास के रैयत ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है कहा हम सभी यहां के रैयत ग्रामीण हैं डेम परिसर में हमारे पुर्वज का जमीन गई है जिसके बाद भी प्रबंधक द्वारा रैयत ग्रामीणों को परेशान किया जाता है। अगर प्रबंधक रोजगार नहीं दे सकती तो रैयत ग्रामीणों को परेशान कर रोजगार छिनना भी सही नहीं।
आपको बताते चलें कि पतरातु डेम लेक रिसोर्ट इन दिनों राज्य का प्रमुख पर्यटन स्थल रूप में मानें जातें हैं यहां का हसीन वादियां साइबेरिया पक्षी नावका स्टीमर और डेम के फाटक से गिरता हुआ पानी और भी डेम की सुंदरता को बढ़ाता है।
पूरे मामले पर वहीं प्रबंधक का कहना नाव चालकों द्वारा डेम परिसर में जगह जगह सीढ़ी बनाया गया जिससे डेम का पत्थर अपने जगह से खिसकना चालू हो गया जिसमे डेम का अस्तित्व ख़तरे में है इसलिए सीढ़ी बनाने वाले सभी नाव चालकों को परिसंपदा पदाधिकारी के निर्देश पर आज नोटिस दिया गया है इससे पूर्व में भी एक बार नोटिस दिया गया था।
पूरे मामले पर पतरातु पीटीपीएस परिसंपदा पदाधिकारी ने कहा इस मामले पर मैंने पीटीपीएस डेम सुरक्षा कर्मियों को इसकी जांच पड़ताल कर हटाने का शख्स निर्देश दिया है जिसे लेकर सुरक्षाकर्मियों ने आज नाव चालकों को दूसरी बार नोटिस दिया गया लेकिन अबतक सीढ़ी नही हटाया गया
Leave a comment