झारखंड में नगर निकाय चुनाव के आसार दिखने लगे हैं. पिछड़ा वर्ग आयोग ने ट्रिपल टेस्ट की रिपोर्ट फाइनल कर ली है. रिपोर्ट को कंपाइल करने की जिम्मेवारी संत जेवियर्स कॉलेज को सौंपी गई थी.
रिर्पोट के अनुसार, राज्य के नगर निकायों में सामान्य वोटर 34 फीसदी, बीसी वन 33 फीसदी, बीसी टू 14 फीसदी, एससी 11 फीसदी और एसटी वर्ग के वोटर आठ फीसदी हैं.
बताते चलें कि हाईकोर्ट ने 25 अगस्त को राज्य के मुख्य सचिव को सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया है. इस आदेश के बाद प्रशासनिक स्तर पर हलचल तेज है और सरकार ओबीसी ट्रिपल टेस्ट को पूरा कर लेने की जल्दबाजी में है.
हालांकि चुनाव कराने से पहले राज्य सरकार को राज्य निर्वाचन आयुक्त के खाली पड़े पद को भरना होगा. पूर्व निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी का कार्यकाल 25 मार्च को समाप्त हो गया था.
धनबाद नगर निगम : कुल वोटर-889592, अत्यंत पिछड़ा वोटर-334997, पिछड़ा वर्ग वोटर-119436
Leave a comment