रामगढ़ । रामगढ़ जिले के चुटूपालू घाटी सैनी होटल स्थित सड़क दुघर्टना में अपने घर तीज पर्व मनाने आ रही एक महिला सहित एक माशुम बच्चे का मौत हो गया, मीडिया से बात करने पर एके कोलियरी पंचायत के मुखिया फुलेंद्र कुमार ने कहा रीता देवी उम्र पच्चीस वर्ष पिता स्वर्गीय रमेश भुइंया सेंट्रल सौंदा नलकारी निवासी की रहने वाली है जो रांची में रहकर एक शॉप में काम करती थी और पांच वर्ष का उसका बच्चा भी साथ रहता था और आज अपने बच्चे के साथ स्कूटी पर सवार होकर तीज पर्व मनाने रांची से सेंट्रल सौंदा नलकारी अपने घर की ओर आ रही थी, इस बीच आज रामगढ़ सैनी होटल स्थित एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार रीता देवी को रोंदते हुए भाग निकला, दुर्घटना में महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि पांच वर्ष के मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से रांची रिम्स भेजा गया लेकिन रिम्स पहुंचने से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया, पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया,घटना के बाद भुरकुंडा सेंट्रल सौंदा में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
Leave a comment