
हजारीबाग (कटकमदाग):
आगामी पर्व ईद मिलादुन्नबी को लेकर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कटकमदाग प्रखंड के सुल्ताना पंचायत में शुक्रवार को पुलिस-प्रशासन की ओर से मॉक ड्रिल ट्रायल आयोजित किया गया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शांति-व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि किसी भी अफवाह या बहकावे में आकर गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होना युवाओं के भविष्य के लिए घातक हो सकता है। ऐसे में हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि पर्व-त्योहार शांति और सौहार्द्र के माहौल में मनाया जाए।

अंचल अधिकारी सत्येन्द्र पासवान ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन का मकसद किसी तरह की गड़बड़ी रोकना और लोगों में जागरूकता फैलाना है। उन्होंने युवाओं को विशेष रूप से सचेत करते हुए कहा कि अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें और अपने करियर को दांव पर न लगाएं।

इस मौके पर अंचल इंस्पेक्टर शाहीद रज़ा, कटकमदाग थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय, जिला प्रशासन की ओर से जीतन राम, सुल्ताना पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अख्तर नूरी, मुमताज अंसारी, संजय कुमार साहू, विनोद कुमार, मोनू पांडेय, वार्ड पार्षद सलीम अंसारी समेत कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने भी प्रशासन के इस पहल की सराहना करते हुए भरोसा दिलाया कि ईद मिलादुन्नबी का पर्व भाईचारे और शांति के साथ मनाया जाएगा।
Leave a comment