बीसीसीएल के मूनीडीह कोल वाशरी में कार्यरत कर्मचारी राजेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कंपनी के मुख्य द्वार पर आत्मदाह करने का प्रयास किया। हालांकि, मौके पर पहले से मौजूद मूनीडीह पुलिस और सीआईएसएफ जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें ऐसा करने से रोक लिया और हिरासत में लेकर स्थानीय थाना ले गए।
राजेंद्र सिंह का आरोप है कि उन्हें उनके पदनाम के अनुसार कार्य नहीं दिया जा रहा है। उनका कहना है कि बीसीसीएल प्रबंधन मनमानी रवैया अपना रहा है और उन्हें लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। राजेंद्र सिंह 1998 से मूनीडीह कोल वाशरी के स्टोर विभाग में कार्यरत हैं और इस मुद्दे को लेकर वे पहले भी कई बार शिकायत कर चुके हैं।
बीसीसीएल प्रबंधन ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि कोल कर्मी काफी मानसिक तनाव मे रहते हैं। उनसे पदनाम के अनुरूप ही काम लिया जाता है। वो हमेशा अन्य कर्मियों से गाली गलौज करते हैं। हम लोग पूरे मामले को लेकर कोयला भवन मुख्यालय में अधिकारियों को सूचना दे दिए हैं, जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment