रांची के रातू थाना क्षेत्र के झखराटांड इलाके में बीती रात हुई फायरिंग ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। जहां अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया था। इस वारदात के तुरंत बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर तत्काल जांच शुरू कर दी थी। और अब यह सुचना मिली है कि पुलिस के द्वारा उन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आपको बता दें कि मृतक की पहचान शुरू में नहीं हो पाई थी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए पूरी ताकत झोंक दी। एसएसपी, ग्रामीण एसपी और स्पेशल टीमों ने खुद मौके की मॉनिटरिंग की और जांच को तेज़ कर दिया।
इस सनसनीखेज वारदात के बाद, रांची पुलिस ने महज 12 घंटे के अन्दर हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। एसएसपी द्वारा गठित स्पेशल टीम ने मुख्य आरोपी सहित घटना में शामिल शूटर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से घटनास्थल पर इस्तेमाल किया गया हथियार भी जब्त किया है।
Leave a comment