
हजारीबाग जिले की कटकमदाग थाना पुलिस ने अपने सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से एक कुख्यात लूटपाट गिरोह का भंडाफोड़ कर इलाके में दहशत मचाने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन अपराधियों ने हाल ही में महिलाओं और कलेक्शन एजेंट से लाखों रुपये की लूट को अंजाम दिया था। पुलिस ने इनके पास से ₹39,500 नगद, दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन, एटीएम व सीएसपी कार्ड समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं। 9 सितम्बर को खेलुरी कुमारी से ₹2,52,000 की लूट और 25 जुलाई को फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से ₹56,000 की लूट की गुत्थी भी इस कार्रवाई से सुलझ गई है। गिरफ्तार अपराधियों में लक्ष्मण कुमार विश्वकर्मा, अवधेश कुमार, प्रवीण कुमार और सुधीर कुमार विश्वकर्मा शामिल हैं, जिन्होंने पूछताछ के दौरान अपने अपराध कबूल कर लिए हैं।

इस पूरी कार्रवाई की कमान थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय ने संभाली। उनकी कार्यकुशलता, नेतृत्व क्षमता और अपराध पर पैनी नजर ने न सिर्फ इस जघन्य लूटकांड का पर्दाफाश किया बल्कि इलाके में पुलिस की पकड़ और साख को और मजबूत किया है। प्रमोद कुमार राय लगातार अपने कर्तव्यनिष्ठ और निर्भीक रवैये के लिए जाने जाते हैं, जिन्होंने कम समय में कई संगीन मामलों का सफल उद्भेदन कर जनता का भरोसा जीता है। उनकी इसी सूझबूझ और कड़ी मेहनत का नतीजा है कि आज कटकमदाग थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हैं और आम जनता चैन की सांस ले रही है।

Leave a comment