मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को रांची के प्रोजेक्ट भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में कहा कि राज्य सरकार ने 26 हजार शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने साफ कहा कि शिक्षा राज्य की रीढ़ है और इसमें किसी भी तरह का समझौता स्वीकार नहीं होगा।
इस मौके पर सीएम ने 350 नवचयनित सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इनमें 137 स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य गणित और विज्ञान विषयों के रहे, जबकि गोड्डा जिले के 213 इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) शामिल रहे। यह नियुक्ति शिक्षा विभाग की उस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसके तहत कुल 4333 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। सरकार का लक्ष्य 30 सितंबर तक शेष चयनित उम्मीदवारों को भी नियुक्ति पत्र देने का है।
सोरेन ने कहा कि हाल के वर्षों में शिक्षा क्षेत्र में लगातार बहाली हो रही है और अब 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा, “आज आप सभी राज्य की शिक्षा व्यवस्था को उत्कृष्ट बनाने का मजबूत स्तंभ बनने जा रहे हैं। सरकार हर स्तर पर—प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा—बेहतर बनाने की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है।”
मुख्यमंत्री ने नियुक्त अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह एक खुशी का दिन है, लेकिन साथ ही चुनौती भरी जिम्मेदारी भी आपके कंधों पर है। “झारखंड को हमें उस मुकाम तक ले जाना है, जहां इसे केवल खनिज संपदा के लिए ही नहीं, बल्कि बौद्धिक शक्ति के लिए भी पहचाना जाए,” उन्होंने कहा।
Leave a comment