नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर गुमला के तत्वावधान में आज नगर भवन परिसर गुमला में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। यह मेला सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक चला। कार्यक्रम का शुभारम्भ उप विकास आयुक्त गुमला दिलेश्वर महत्तो, श्रम अधीक्षक-सह-जिला कौशल पदाधिकारी गुमला एवं जिला नियोजन पदाधिकारी अनामिका तिर्की द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पौधा भेंट कर किया गया। इस अवसर पर गुमला एवं झारखंड की 13 निजी कंपनियाँ, अन्य क्षेत्रों से 2 कंपनियाँ, 3 कौशल केंद्र, जिला उद्योग केंद्र एवं RSETI गुमला जैसे 2 सरकारी विभाग उपस्थित रहे।
आज के रोजगार मेले में कुल 541 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 376 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया और अंततः 93 युवक-युवतियाँ चयनित हुए। मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त गुमला द्वारा 10 चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर भी प्रदान किया गया। अपने संबोधन में उप विकास आयुक्त गुमला ने कहा कि वर्तमान समय में निजी क्षेत्र में अनेक संभावनाएँ मौजूद हैं। जिला प्रशासन हर तीन माह पर इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन कर बेरोजगार युवाओं को सम्मानजनक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार गुमला जिले में कार्य करने हेतु निजी क्षेत्र की 13 कंपनियों ने अपनी वेकेंसी उपलब्ध कराई है, जिससे स्थानीय युवाओं को गुमला में ही रोजगार प्राप्त होगा।
उन्होंने युवाओं से अपील की कि इस तरह के रोजगार मेलों की जानकारी एवं लाभ लेने हेतु अपना निबंधन जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर गुमला में अवश्य कराएँ। साथ ही उन्होंने जिला नियोजन पदाधिकारी एवं पूरी टीम की सराहना की, जिनके सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस रोजगार मेला के सफल संचालन में यंग प्रोफेशनल रवि कुमार गहलोत, उ०व० लिपिक प्रवीण सुरीन, परियोजना सहायक अखिल केरकेट्टा, विजय लकड़ा, संदीप राम, कृष्णा राम, मंजूला लकड़ा, सीता कुमारी एवं शैलेन्द्र साहु का विशेष योगदान रहा।
Leave a comment