
गुमला ब्रेकिंग ।डुमरी थाना क्षेत्र के जैरागी के समीप अंवराटोली बगीचा के पास टेंपू एवं बोलेरो की सीधी भिड़ंत में दो बुजुर्गों सहित एक मासूम बच्चे की मौत हो गई।

हादसा उस समय हुआ जब जैरागी बाजार से लौट रहे ऑटो को विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऑटो पलट गया, जिसमें सवार हुंदरू नगेसिया (65) और बीतू तुरी (55) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ऑटो में सवार एक ढाई वर्षीय मासूम बच्चा अनीश बाड़ा पिता पितरूस की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गईं।
सूचना मिलते ही डुमरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है। एवं आगे की कार्रवाई जारी है। मुखिया डेविड मिंज ने डुमरी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना एवं मृतक के परिवार जनों के समक्ष ढांढस बंधाया।
Leave a comment