
दुर्गापूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी अंजन ने संयुक्त रूप से आज शनिवार को कटकमसांडी एवं बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने पंडालों की व्यवस्थाओं का विस्तार से जायजा लिया और आयोजकों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान सभी पूजा पंडालों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। ऐसे में किसी प्रकार की लापरवाही का कोई गुंजाइश न हो इस बात का आयोजन समिति विशेष ख्याल रखे। उन्होंने आयोजकों को पंडालों को मजबूत एवं सुरक्षित ढंग से तैयार करने का निर्देश दिया ताकि बारिश या तेज हवा की स्थिति में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।

पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष बल देते हुए कहा कि महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए जाएं, जिससे भीड़भाड़ की स्थिति उत्पन्न न हो। साथ ही, बिजली के तारों को ढककर रखने एवं अग्निशमन के पर्याप्त साधन उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा की विशेष तैयारी की गई है और पुलिस बल के साथ-साथ प्रशिक्षित वॉलेंटियर भी भीड़ नियंत्रण में मदद करेंगे।

दोनों अधिकारियों ने पंडाल आयोजकों से अपील की कि वे जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें, ताकि श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
निरीक्षण के दौरान संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे।
Leave a comment