महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को बिहार में चुनावी माहौल को गरमाते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि “बिहार की जनता ने भाजपा को 20 साल दिए हैं, हम सिर्फ 20 महीने मांग रहे हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार बदलाव तय है और सरकार भी बदलेगी। महागठबंधन मिलकर एक नया बिहार बनाएगा।”
तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में परिवर्तन की लहर चल पड़ी है और हर तबके से लोग परिवर्तन के पक्ष में खड़े हो रहे हैं। “जहां-जहां जा रहे हैं, वहां हर जाति और धर्म के लोग भारी संख्या में समर्थन दे रहे हैं। जनता अब इस सरकार से ऊब चुकी है। भ्रष्टाचार और अपराध अपनी चरम सीमा पर हैं, लोग भाजपा की सच्चाई समझ चुके हैं,” उन्होंने कहा।
राजद नेता ने पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को लेकर भी बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि उनकी भत्ते की राशि को दोगुना किया जाएगा और पूर्व पंचायत एवं ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
तेजस्वी यादव ने जनता से अपील करते हुए कहा, “अब वक्त आ गया है कि बिहार में बदलाव हो। हम मिलकर एक ऐसा बिहार बनाएंगे जहां युवाओं को रोजगार, किसानों को सम्मान और पंचायतों को सशक्त शासन मिलेगा।” तेजस्वी का यह बयान महागठबंधन के चुनाव अभियान को नई ऊर्जा देने वाला माना जा रहा है, वहीं भाजपा पर उनके सीधे हमले से चुनावी तापमान और बढ़ गया है।
Leave a comment