खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में खूंटी जिले के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी युवक सिमडेगा में आयोजित राम रेखा धाम मेले से लौट रहे थे। यह हादसा गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के पोकला बाजार के पास सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, बोलेरो वाहन में सवार सभी युवक खूंटी जिले के रहने वाले थे। हादसे में मुरहू प्रखंड के हांसा गांव निवासी शिवदत्त मांझी और अनुज मांझी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, प्रभाष कुमार, अमित महतो (रेवा गांव), चंद्रू राम (रेवा गांव), सुनील कुमार (जुरदाग) और रंजीत महतो (बांदे गांव) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो को प्रभाष कुमार चला रहा था। वाहन जैसे ही पोकला बाजार के पास पहुंचा, वह सामने से आ रहे एक टैंकर से जोरदार टक्कर से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पलट गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद वाहन में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत कामडारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया।
कामडारा थाना प्रभारी शशि कुमार ने बताया कि सुबह सूचना मिलते ही पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा। वहां पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बोलेरो की रफ्तार तेज थी, जिससे यह टक्कर हुई। मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पूरे हादसे की जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक दुर्घटना से इलाके में शोक का माहौल है, वहीं मृतकों के परिवारों में मातम छाया हुआ है
Leave a comment