बिहार चुनाव 2025 के दूसरे चरण में राज्य के 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. अंतिम चरण के मततान में पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद, कांग्रेस नेता अजीत शर्मा सहित 1,302 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
वोटिंग के लिए कुल 45399 मतदान केंद्रों बनाए गए हैं, जिनमें 40,073 ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं. 45399 में से करीब 8,491 पोलिंग बूथ को संवेदनशील के तौर पर चिह्नित किया गया है, जहां सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती और खास तौर पर निगरानी रखी जा रही है.
झारखंड के घाटशिला सहित 5 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में उपचुनाव
बिहार के अलावा 6 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इनमें जम्मू-कश्मीर का बडगाम और नगरोटा, राजस्थान का अंता, झारखंड का घाटशिला, तेलंगाना का जुबली हिल्स, पंजाब का तरनतारन, मिजोरम का डम्पा और ओडिशा का नुआपाड़ा शामिल हैं.
2.55 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल
घाटशिला उपचुनाव की बात करें तो इस बार कुल 2,55,820 मतदाताओं अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या एक लाख 24 हजार 899, महिलाओं की 1 लाख 30 हजार 921 और वहीं थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या तीन है. जबकि वोटिंग के लिए 300 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
चुनावी मुकाबले में 13 प्रत्याशी
भाजपा से पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन और जेएमएम से पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के बेटे सोमेश चंद सोरेन चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा 11 उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 8 निर्दलीय, एक पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), एक भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) और एक जेएलकेएम के उम्मीदवार हैं,
खूब करें वोटिंग, और नया रिकॉर्ड बनाएं : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता से दूसरे चरण की वोटिंग में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है. पीएम ने लिखा कि बिहार विधानसभा चुनाव के आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है. सभी वोटर्स से मेरा निवेदन है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के अपने नौजवान साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे खुद तो मतदान करें ही, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें.
Leave a comment