अवैध कोयले की तस्करी के खिलाफ पलामू पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। दरअसल 10 नवंबर को पिपरा थाना क्षेत्र के चपरबार ग्राम के निकट पुलिस ने अंचल अधिकारी, पिपरा के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सरकारी भूमि पर अवैध रूप से रखे गए लगभग तीन हाइवा कोयले को जब्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि चपरबार गांव के पास सरकारी भूमि पर अवैध कोयला जमा किया गया है। सूचना के आधार पर पिपरा थाना प्रभारी विमल एवं अंचल अधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त छापेमारी की गई। मौके से लगभग 3 हाइवा कोयला बरामद किया गया, जिसे जब्त कर थाना लाया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अवैध कोयले के संबंध में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस संबंध में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि कोयला कहां से लाया गया और इसमें किन लोगों की संलिप्तता है।
अंचल अधिकारी ने कहा कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण या अवैध भंडारण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
Leave a comment