रांची : झारखंड में सर्दी जमकर कहर बरपा रही है. गुमला शहर में न्यूनतम तापमान पिछले 24 घंटे में 7 डिग्री दर्ज किया गया है. जबकि सबसे अधिक तापमान चाईबासा में 31 डिग्री दर्ज किया गया है. गुमला की बात करें तो, यहां पर ठंड से हाल एकदम बेहाल हो गया है. नवंबर के दूसरे सप्ताह में ही ऐसी ठंड पड़ेगी, लोगों ने सोचा तक नहीं था. बल्कि, अभी तो दिसंबर और जनवरी की ठंडी बाकी है. अब तो लोग खासतौर पर गुमला में छत पर अलाव की व्यवस्था कर रहे हैं.
झारखंड में खासतौर पर 7 जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें पश्चिमी जिले शामिल हैं. जैसे पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, सिमडेगा और गुमला. इन 7 जिलों में खासतौर पर सुबह और शाम के समय 7:00 के बाद जबरदस्त ठंडी हवा चलने की प्रबल संभावना है. ऐसे में इन हवाओं से सतर्क रहने का पूरा इंतजाम करने को कहा गया है.
Leave a comment