
रिपोर्ट- सुमित कुमार पाठक पतरातु
बिहार चुनाव में एनडीए की जीत पर बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी के आवास पर विधायक रोशन लाल चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं संग जश्न मनाया । कार्यकर्ताओं ने विधायक को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई । साथ ही साथ कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाज़ी भी की । एक दूसरे को बधाई देते हुए कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल रहा ।
विधायक ने कहा कि बिहार की जनता को ढेर सारी बधाई की उन्होंने अपने लिए विकास का पथ चुना ।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी , अमित शाह और नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार जिस तरीके से प्रगति की राह पर चला था और आगे वह रास्ता और भी प्रशस्त होने वाला है।
यह जीत विश्वास और भरोसे का प्रतीक है।
सभी ऊर्जावान कार्यकर्ताओं और बिहार के सम्मानित जनता को बधाई ।
बिहार चुनाव में जनता ने मोदी जी और नीतीश कुमार जी की जोड़ी पर भरोसा किया।
20 वर्षों में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एनडीए सरकार द्वारा किए गए कार्यों की मुहर है यह चुनाव परिणाम।
मौके पर किशोर महतो, गंगाधर महतो, वारिस खान, रंजन भगत,चंदन सिंहा, राजेश कुमार पटेल, विश्वरंजन सिंहा, रंजीत तिवारी, अशोक पाठक, अजय रवि, लालू यादव, टिकेश्वर महतो, राजू कुमार, विरेन्द्र झा, पंकज कुमार सिंह, नंद किशोर महतो, और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Leave a comment