
रिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु
सहार पब्लिक स्कूल कटिया निःशुल्क में
बुधवार को बाल दिवस मनाया गया। समारोह की मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार गुप्ता प्रखंड विकास्पदाधिकारी, दंतचिकित्सक डॉ. चंचल सरकार . स्कूल के संरक्षक डॉ बुद्धि नारायण, बिनोद कुमार, रेणु देवी और साथ ही SBI के मुख्य महाप्रबंधक और उप्यमहाप्रबंधक ने बच्चों के साथ बल दिवस मनाया साथ में बच्चों के साथ केक काटा गया.
स्कूल के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई और साथ मैं क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. सफल बच्चों को पुरस्कार वितरण के उपरांत बच्चों को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास्पदाधिरी ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी। अध्यक्ष ने भी बच्चों की प्रशंसा की तथा पुरस्कार वितरण किया।
सत्र में डॉ. सरकार दंतचिकित्सक ने कहा कि स्कूल को हर संभव सहायता करेंगे और वार्षिक परीक्षा में हर कक्षा के बच्चों को प्रथम द्वितीय और तृतीय को बाहर साइंस सिटी मुफ्त में घुमाने ले जाएंगे।
इस असवर पर डॉ बुद्धि नारायण ने कहा कि इसी तरह सामाजिक लोगो के सहयोग से दस वर्षों से यह स्कूल फ्री में शिक्षा दे रहे हैं और आगे भी देते रहेंगे .
सहयोग पब्लिक स्कूल के छात्र/छात्रा आगे बढ़ते रहें, यही विद्यालय का लक्ष्य है और साथ मैं उन्होंने बच्चों ओर ग्रामीणों के सहयोग के लिए ध्यानवाद प्रकट किया।
स्कूल बच्चों के पुरस्कार में कॉपियां, पेन, कलम और पेंसिल दिया गया शिक्षकों में
आनंद कुमार शर्मा,
और बच्चों में
अजय कुमार, गोविंद महतो, अनमोल कुमार, आयूष कुमार, अनुष्का कुमारी, शिवानी कुमारी, शिवांश कुमार, नेहांश कुमार, प्रियांशु कुमार, रागिनी कुमारी, शिवा कुमार, कृतिका कुमारी, आदर्श कुमार, आर्यन कुमार, अनुज कुमार। राजू कुमार, रंजन कुमार, चंदन कुमार आदि मौजूद थे।
Leave a comment