रिपोर्ट- सुमित कुमार पाठक पतरातु
पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत से मुख्य पथ से अवैध बालू लदा 16 चक्का दो हाईवे को पुलिस ने जप्त कर अपने थाना परिसर में खड़ा किया।कांड संख्या 278/25 के तहत मामला दर्ज ट्रक संख्या जे एच 02बी एस 0113 पथ संख्या चार के समीप व जे एच 02बी भी 5214 खैरा मांझी साबित्री पेट्रोल पंप के पास पकड़ा गया । इस अभियान में थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता,अमृत साव,पप्पू कुमार,मुकीम अंसारी, सुभान अंसारी मौजूद थे।
Leave a comment