
हजारीबाग/दारू थाना क्षेत्र के बड़वार बिरहोर टोली में सोमवार को पुलिस की ओर से जागरूकता और मानवीय पहल का अनोखा संगम देखने को मिला। थाना प्रभारी इकबाल हुसैन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव में पहुंचकर लोगों को कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूक किया, जिससे ग्रामीणों में कानून और सामाजिक सुरक्षा को लेकर नई सोच विकसित होती दिखी।

पहले चरण में पुलिस ने अवैध अफीम की खेती पर सख्त चेतावनी देते हुए ग्रामीणों को इसके कानूनी परिणामों और सामाजिक दुष्प्रभावों की जानकारी दी। साथ ही यातायात नियमों, मॉब लिंचिंग रोकथाम, डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम, तथा मानव तस्करी जैसे गंभीर विषयों पर विस्तृत रूप से समझाया गया। पुलिस ने कहा कि कानून तभी प्रभावी होगा जब ग्रामीण खुद जागरूक होकर गलत प्रवृत्तियों के खिलाफ खड़े होंगे।

कार्यक्रम में नशा मुक्ति पर भी चर्चा हुई, जहां थाना प्रभारी इकबाल हुसैन ने युवाओं और अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि नशा जीवन बर्बाद करने वाला रास्ता है, इससे दूरी बनाना ही सुरक्षित भविष्य की कुंजी है। उनके प्रेरक संबोधन ने ग्रामीणों पर खास प्रभाव छोड़ा।
कम्युनिटी पुलिसिंग की मिसाल पेश करते हुए पुलिस टीम ने ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जरूरतमंद बुजुर्ग महिला–पुरुष, दिव्यांग महिलाएं और अन्य असहाय लोगों को कंबल का वितरण किया। बच्चों के बीच चॉकलेट बांटकर पुलिस ने उनके चेहरों पर मुस्कान भी बिखेर दी। मानवीयता की इस पहल ने माहौल को और भी आत्मीय बना दिया।

ग्रामीणों ने थाना प्रभारी इकबाल हुसैन की इस पहल की खुलकर सराहना की और कहा कि उनकी नेतृत्व क्षमता, संवेदनशीलता और सक्रियता के कारण दारू क्षेत्र में पुलिस के प्रति सकारात्मक भरोसा लगातार बढ़ रहा है। उनके प्रयासों ने साबित कर दिया कि पुलिस सिर्फ कानून लागू करने वाली संस्था नहीं, बल्कि समाज के साथ खड़ी रहने वाली ताकत भी है।
यह कार्यक्रम दारू पुलिस की दूरगामी सोच और समाज हित में की जा रही मजबूत कोशिशों का बेहतरीन उदाहरण बनकर उभर कर सामने आया।
Leave a comment