गोवा के रोमियो लेन क्लब अग्निकांड के बाद लोग उस बेली डांसर के बारे में जानना चाह रहे हैं. जिस क्लब में आग लगी, उस वक्त डांस करने वाली वह बेली डांसर कौन है, कहां की रहने वाली है? आखिर वह भारत में किस वीजा पर रह रही थी? उस गोवा नाइट क्लब की बेली डांसर को लेकर खुलासा हो गया है. जी हां, रोमियो लेन क्लब अग्निकांड की डांसर का नाम क्रिस्टिना है. वह रशियन गर्ल नहीं, बल्कि कजाकिस्तान की नागरिक है.
दरअसल, गोवा के ‘बर्च बाय रोमियो लेन्स’ नाइट क्लब में बीते दिनों भीषण आग लगी. उसमें 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई इस हादसे के दौरान कजाखिस्तान की प्रोफेशनल बेली डांसर क्रिस्टीना परफॉर्म कर रही थी. जब आग लगी तब उस रात डांस फ्लोर पर क्रिस्टीना थिरक रही थीं. क्रिस्टीना कजाखिस्तान की रहने वाली हैं और एक बच्चे की मां हैं. वे प्रोफेशनल बेली डांसर हैं. वह दुनिया भर में परफॉर्म करती हैं. गोवा में वे ‘बर्च बाय रोमियो लेन्स’ क्लब में अपनी दूसरी परफॉर्मेंस दे रही थीं, जब रात करीब 11:30 बजे अचानक छत से आग की लपटें और धुआं निकलने लगा.
जांच की रडार पर बेली डांसर
इस बीच गोवा पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में परफॉर्म करने वाली कज़ाकिस्तान की डांसर क्रिस्टीना के पास भारत में काम करने की कानूनी इजाजत थी? क्रिस्टीना वर्क परमिट तोड़ने को लेकर जांच एजेंसियों के रडार पर है. जांच से जुड़े एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने टीओाई को बताया कि मामले की जांच चल रही है. यह देखा जा रहा है कि क्या उसके पास भारत में प्रोफेशनली परफॉर्म करने के लिए जरूरी बिजनेस वीजा था.
कौन हैं बेली डांसर?
प्रोफेशनल डांसर इंस्टाग्राम पर क्रिस्टीना शेख नाम से जानी जाती है और उसके 2,72,000 फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वह भयानक पल कैद हो गया, जब नाइट क्लब की छत में आग देखी गई. फुटेज में क्रिस्टीना और बैंड के सदस्य घबराकर भागते हुए दिख रहे हैं क्योंकि आग ने तेजी से जगह को अपनी चपेट में ले लिया था. उनके इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर वीडियो से पता चलता है कि वह नाइट क्लब में रेगुलर परफ़ॉर्म कर रही थीं, जिससे उनके भारत में रहने के तरीके और कितने समय तक रहने पर सवाल उठ रहे हैं.
क्रिस्टीना कैसे बचीं?
अब सवाल है कि आखिर क्रिस्टीना की जान कैसे बची? आग लगते ही क्रिस्टीनी ग्रीन रूम यानी चेंजिंग रूम की तरफ भागीं, मगर एक इंडियन क्रू मेंबर ने उन्हें रोका. वह कहती हैं कि जहां वो जा रही थीं, वो जगह पहले ही जल चुकी थी. इस बीच गोवा क्लब अग्निकांड में पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें नाइट क्लब के मुख्य महाप्रबंधक राजीव मोदक, महाप्रबंधक विवेक सिंह, बार प्रबंधक राजीव सिंघानिया, गेट प्रबंधक रियांशु ठाकुर और कर्मचारी भरत कोहली शामिल हैं. उत्तर गोवा के अरपोरा में छह नवंबर की आधी रात को ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गयी थी.
Leave a comment