हजारीबाग जिले के दारू थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बार फिर कड़ा संदेश देते हुए दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे वारंटियों को धर-दबोचा है। दारू थाना प्रभारी इकबाल हुसैन की नेतृत्व क्षमता, सटीक प्लानिंग और लगातार मॉनिटरिंग ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अपराधियों के लिए दारू थाना क्षेत्र अब सुरक्षित ठिकाना नहीं रहा।
पहले मामले में Case-1297/17 (TR-1001/17) के अंतर्गत धारा 138 NI Act में दोष सिद्ध वारंटी खागेश्वर साहू, पिता स्व. चांदो साव, निवासी झुमरा को माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली के आदेशों के आलोक में गिरफ्तार किया गया। लंबे समय से फरार यह अभियुक्त अंततः पुलिस की पैनी नज़र और तेज़ कार्रवाई के सामने नाकाम रहा।

दूसरे महत्वपूर्ण मामले में G(LEO) Case-129/14 के तहत धारा 5/19 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के वारंटी अतुल कुमार देव, पिता रामरक्षा देव, निवासी पुनाई को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में उपस्थापित किया गया। पर्यावरण से जुड़े इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।
दारू थाना प्रभारी इकबाल हुसैन के मार्गदर्शन में की गई इन दोनों कार्रवाइयों ने न सिर्फ पुलिस की कार्यकुशलता को उजागर किया है, बल्कि यह भी साफ कर दिया है कि वारंटी और फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार और सख़्ती से जारी रहेगा। थाना क्षेत्र में अपराधियों में दहशत और आम लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
दारू थाना की यह दोहरी कामयाबी पुलिस टीम की सतर्कता, साहस और मजबूत कानून-व्यवस्था का प्रमाण है—और इसके केंद्र में हैं थाना प्रभारी इकबाल हुसैन की प्रभावशाली नेतृत्व क्षमता।
Leave a comment