छोटानागपुर बॉक्साइड कोल वर्क्स यूनियन के महासचिव धीरज प्रसाद साहू के प्रयास से कल्याण कोष से मिला 2 लाख रुपए का चेक पीड़ित परिवार ने धीरज प्रसाद साहू को दिया धन्यवाद
लोहरदगा से सद्दाम खान की रिपोर्ट
किस्को लोहरदगा:- जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र के हिंडालको कंपनी द्वारा संचालित पाखर बॉक्साइड माइन्स के सरना पाठ गाँव में बॉक्साइड ट्रक की चपेट में आने से शांति नगेसिया पति बासु नगेसिया तीसया सलैया गाँव की रहने वाली महिला की गंभीर चोट लगने के कारण लोहरदगा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान महिला की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए छोटानागपुर बॉक्साइड कोल वर्कर्स यूनियन के महासचिव धीरज प्रसाद साहू और लोहरदगा पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी के प्रयास से कल्याण कोष से पीड़ित परिवार को 200000 रूपये का चेक देकर आर्थिक मदद प्रदान किया गया ।
मौके पर अध्यक्ष जफर इमाम, उपाध्यक्ष शनिचरवा किसान, सेक्रेटरी हनान अंसारी, संयुक्त सचिव रियाजुद्दीन अंसारी, उर्फ रेयाज, ऐकरामूल अंसारी, खुदीया मांझी, कोषाध्यक्ष वीर कुंवर सिंह सहित पाखर टू रिचुघुटा ट्रक ओनर एसोसिएशन के कई लोग मौजूद थे
Leave a comment