पाकुड़ से जितेन्द्र यादव की रिपोर्ट
पाकुड़। जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ ने गुरुवार को अचानक अभियान छेड़ दिया। उन्होंने हिरणपुर थाना क्षेत्र के चौड़ामोड़ और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कुसुमाफाटक एवं काशीला मोड़ चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण कर स्थानीय पुलिस व दंडाधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने चेकपोस्ट पर मौजूद रजिस्टर, सीसीटीवी सिस्टम, लाइटिंग व्यवस्था और वाहनों की एंट्री प्रक्रिया का बारीकी से परीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि—
“अब कोई भी माइनिंग वाहन बिना चालान की जांच और सही प्रविष्टि के आगे नहीं जाएगा। नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
अधिकारी ने ड्यूटी पर तैनात चौकीदारों व पुलिस बल को चेतावनी देते हुए कहा कि
यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही मिली तो संबंधित कर्मियों पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
एसपी के अचानक पहुंचने से चेकपोस्टों पर कुछ देर के लिए हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। कई वाहनों की मौके पर ही गहन जांच की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि माइनिंग चालान नंबर, वाहन संख्या, समय और चालक का विवरण रजिस्टर में क्रमवार व साफ-सुथरे तरीके से दर्ज किया जाए, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी की गुंजाइश न बचे।
एसपी का यह कदम जिले में अवैध खनन, ओवरलोडेड वाहनों की आवाजाही और माफियाओं पर लगाम कसने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि प्रशासन की ऐसी सख्ती से क्षेत्र में अवैध परिवहन पर रोक लगेगी।
Leave a comment