जमशेदपुर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए शुरू किये गये विशेष अभियान ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत अबतक बड़ी कार्रवाई की है। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाये गये इस अभियान में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान न केवल भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किये गये, बल्कि नशे के नेटवर्क से जुड़े 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भी भेजा गया।
पुलिस ने अपने इस अभियान के दौरान अबतक 186 पुड़िया ब्राउन शुगर, 38.12 ग्राम अफीम, 90 पुड़िया गांजा और 27 बोतल नशीली कफ सिरप बरामद की है। बरामदगी से यह साफ होता है कि नशे का अवैध कारोबार शहर और इसके आसपास के इलाकों में सक्रिय था, जिसे धराशायी करने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है। इस अभियान के हर चरण की सीधे वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे द्वारा समीक्षा की जा रही है। वे थानेदारों और विशेष पुलिस टीमों को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं, ताकि नशे के कारोबार में लिप्त सभी चैनों तक पहुंचकर कार्रवाई की जा सके।
इसी क्रम में शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस के कॉन्फ्रेंस हॉल में वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष के अलावा सभी डीएसपी और सभी थानों के प्रभारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान एसएसपी ने थानेदारों और अधिकारियों को कई आवश्यक और कठोर निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशा कारोबार शहर की कानून-व्यवस्था और युवा पीढ़ी के लिए गंभीर खतरा है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
एसएसपी ने निर्देश दिया कि थाने नियमित रूप से अपने-अपने क्षेत्रों में इंटेलिजेंस विकसित करें, सप्लाई चेन से जुड़े हर व्यक्ति पर नजर रखें और नशे के कारोबार को पूरी तरह ध्वस्त करने के लिए दबिश और निगरानी को और तेज करें। ऐसे में पुलिस का कहना है कि ‘ऑपरेशन प्रहार’ आगे भी जारी रहेगा और नशे के अवैध कारोबार में शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का लक्ष्य शहर को नशामुक्त करना और युवाओं को इस जाल से बचाना है। अभियान के दौरान पुलिस टीमों को मिली यह सफलता इस बात का संकेत है कि प्रशासन नशे के कारोबारियों पर कठोर और निरंतर कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है।
Leave a comment