साहिबगंज के सिविल सर्जन ने बरहरवा प्रखंड अंतर्गत डाटापड़ा गांव में आयोजित फाइलेरिया नाइट ब्लड सर्वे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से फाइलेरिया से संबंधित गतिविधियों की जानकारी ली और रोग के कारण, इसके फैलने के तरीकों तथा रोकथाम के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए नाइट ब्लड सर्वे एक अत्यंत महत्वपूर्ण गतिविधि है, जिसे पूरी गंभीरता और गुणवत्ता के साथ संपन्न किया जाना चाहिए। उन्होंने सर्वे कार्य में लापरवाही न बरतने और निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन ने ग्रामीणों से भी संवाद किया। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया मच्छरों के काटने से फैलने वाली बीमारी है, लेकिन समय पर जांच और दवा के माध्यम से इससे बचाव संभव है। नाइट ब्लड सर्वे के जरिए रोग की प्रारंभिक पहचान की जा सकती है, जिससे भविष्य में गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सकता है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे जांच के दौरान पूर्ण सहयोग करें और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम का साथ दें। सिविल सर्जन ने कहा कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य फाइलेरिया को जड़ से समाप्त करना है, जिसमें समुदाय की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्वे कार्य की सराहना करते हुए इसे और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
Leave a comment