रिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु
रविवार को विस्थापित प्रभावित मजदूर संघ की बैठक चिल्ड्रेन पार्क में किया गया बैठक का उद्वेश्य पी वी यू एन एल
में कार्यरत मजदूर के साथ हो रहे अनन्या के रोकना पी वी यू एन एल प्रबंधन व विभिन्न एजेंसियां को स्पष्ट तौर पे कहा गया कि मजदूर को धमकाना बंद करे, बेवजह काम से बैठाना बंद करे समय से सेलरी का भुगतान करे और एजेंसियां के द्वारा बाहर से ला रहे मजदूर को लाना बंद करे। पी वी यू एन एल प्रबंधन से विस्थापित प्रभावित मजदूर संघ ने मांग रखा।

- रामगढ़ जिला प्रशासन,बड़कागांव विधानसभा के विधायक एवं हजारीबाग लोकसभा के सांसद की उपस्थिति में तय की गई थी कि सभी विस्थापित प्रभावित मजदूर को 60 साल की रोजगार की लिखित गारंटी पी वी यू एन एल प्रबंधन देगी। लेकिन 3 माह हो गए लेकिन अभी तक उसे पूरा नहीं किया गया उसे अविलंब पूरा किया जाए
- मिनिमम मजदूरी के साथ सभी मजदुर को रिस्क अलाउंस लागू किया जाए
- पी वी यू एन एल प्रबंधन के जितने भी सब एजेंसी है वे सभी मंथ के पहले 7 तारीख तक सभी मजदूर को वेतन का भुगतान करे
- पी वी यू एन एल
में जितने भी एजेंसियां है वे सभी बाहर से मजदूर को लाना बंद करे। नहीं तो उन एजेंसियां की कार्य को बंद किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी एवं जवाबदेही पी वी यू एन एल
प्रबंधन एवं पी वी यू एन एल
के सब एजेंसियां की होगी।
5 पी वी यू एन एल प्रबंधन मजदूर के लिए eic हॉस्पिटल का निर्माण कराए ताकि मजदूर के स्वास्थ्य संबंधी इलाज पी वी यू एन एल में ही हो सके।
6 पी वी यू एन एल
प्रबंधन के प्लांट में जितने भी मैंने पावर एजेंसियां है उन सभी एजेंसियां की बैठक विस्थापित प्रभावित मजदूर संघ से कराए। बैठक में उपस्थित मजदूर। अनिकेत कुमार, प्रीतम कुमार,रवि कुमार महतो, अमित रंजन, कृष्णा कुमार, जीवन कुमार, युगेश महतो, नरेश पहन, प्रवीण प्रजापति,सोनू प्रजापति, तनवीर आलम, विकी प्रजापति,राहुल कुमार, राजेश प्रजापति,राजू कुमार सोनी, भगवान सिंह, बादल कुमार, अमर मुंडा, ईश्वर गंझू,मोहित कुमार यादव, प्रदीप कुमार ठाकुर,नवीन कुमार मुंडा,प्रेम करमाली, सुरेंद्र मुंडा,उमेश महतो,दिनेश मुंडा,रवि मांझी, आदित्य कुमार सोनी ईत्यादि उपस्थिति रहे।

Leave a comment