धनबाद, रविवार को मेमको मोड़ विएलएस कॉन्फ्रेंस हॉल में धूमधाम से होली मिलन मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रभात शर्मा,महासचिव भारतीय तायक्वोंडो महासंघ ने विश्वकर्मा भगवान को माल्यार्पण कर प्रारंभ किया।कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा लोहार समिति का कार्यक्रम सराहनीय कदम है।प्रत्येक महीने के एक रविवार को समाज का एक आम बैठक कर समाज के उत्थान के लिए चर्चा करें,और समाज के युवाओं को जिला स्तर पर सेमिनार आयोजन करने पर बल दे।समाज के विकास हेतु जो भी आर्थिक और मानसिक सहयोग देने को तैयार हुँ।
साथ ही समिति के सचिव विजय शर्मा ने कहा कि समाज के हित में अब तक 4 सालों से समिति का कार्यक्रम चलता रहा है,इसी क्रम की कड़ी में आज सभी लोहार बंधुओं को होली मिलन समारोह में एक सूत्र में बांधने का कार्य किया जा रहा है।समाजसेवी अभिषेक विश्वकर्मा ने कहा कि अब समाज एकजुट हो चुका है,और अब बारी है राजनीति में अपनी पकड़ बनाने की, जिसका शुरुआत भी हो चुका है,
Leave a comment